होली पर सूखी हुई तुलसी से कर लें ये एक काम, कभी खाली नहीं रहेगी जेब

4 Mar 2025

Aajtak.in

होली का त्योहार आने वाला है. इस वर्ष होली 14 मार्च को मनाई जाएगी. वृंदावन-ब्रज में होली का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है.

Getty Images

आपने देखा होगा कि कुछ लोग तुलसी सूख जाने के बाद उसे घर से बाहर कर देते हैं, जबकि ऐसा करना उचित नहीं है.

ज्योतिषविद कहते हैं कि होली पर सूखी हुई तुलसी के कुछ उपाय बहुत ही लाभकारी होते हैं. सूखी हुई तुलसी में दिव्यता के संपूर्ण गुण शामिल होते हैं.

1. ज्योतिषविदों की मानें तो सूखी हुई तुलसी की पत्तियां लाल कपड़े में बांधकर धन के स्थान पर रखना उत्तम होता है. मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.

उपाय

सूखी तुलसी के पत्तों की महक आपके घर में सुख-संपन्नता के संचार को बढ़ावा देती है. घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. गरीबी दूर होगी.

Getty Images

2. यदि आपने घर में बाल गोपाल की स्थापना की है तो रोज सुबह जल में तुलसी की सूखी पत्तियां डालकर उनकी प्रतिमा को स्नान कराएं. शुभ परिणाम मिलेगा.

3. भगवान विष्णु को भी तुलसी की पत्तियां अत्यंत प्रिय हैं. आप किसी मिष्ठान में इसे मिलाकर भगवान को भोग लगा सकते हैं.

तुलसी की एक पत्ती का इस्तेमाल करीब 15 दिन तक भगवान श्री कृष्ण के भोग लगाने वाले प्रसाद में किया जा सकता है.