12 Mar 2025
aajtak.in
इस साल होली का त्योहार 14 मार्च, शुक्रवार को मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को होली का त्योहार मनाया जाएगा.
इस बार होली बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन शुक्र और मंगल का संयोग बनने जा रहा है.
ज्योतिषियों की मानें, होली से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं. उनके जीवन में खुशियां भरने वाली हैं. तो आइए जानते हैं होली की लकी राशियों के बारे में.
मेष राशि वालों के लिए होली का त्योहार बहुत ही खास माना जा रहा है. मेष वालों के जीवन में खुशियों का संचार होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. धन का लाभ होगा. मेष वालों के जीवन में किसी नई खुशखबरी का संचार होगा.
सिंह वालों के लिए होली बहुत ही शुभ मानी जा रही है. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. नौकरी में अच्छी आय प्राप्त होगी. रिश्तों में सुधार पाएंगे. प्रमोशन होगा. करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी.
सिंह वालों को अच्छी नौकरी प्राप्त हो सकती है. जीवन में आ रही सभी परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है.
होली से धनु वालों को आर्थिक फायदा मिलने वाला है. जो लोग बिजनेस कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिलेगी. धन लाभ का संयोग बन रहा है. आर्थिक तंगी से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.