5 Mar 2025
Aajtak.in
इस बार 13 मार्च को होलिका दहन होगा और 14 मार्च को रंग वाली होली खेली जाएगी. जबकि 7 मार्च से होलाष्टक लग जाएगा.
Getty Images
ऐसे ज्योतिषविदों का कहना है कि रंगों के इस त्योहार के मौके पर घर में कुछ खास चीजें जरूर लाएं. वास्तु शास्त्र में इनका महत्व खास बताया गया है.
Getty Images
बांस को वास्तु शास्त्र में शुभ संकेत माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि जहां बांस का पौधा होता है, वहां नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है.
Getty Images
घर में बांस का पौधा रखने से सुख-शांति व समृद्धि बनी रहती है. ऐसे लोगों के घर में कभी धनधान्य की कमी नहीं होती है.
Getty Images
होली के मौके पर घर के मुख्य द्वार पर तोरण जरूर लगाएं. इसे लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मकता दूर रहती है.
कहते हैं कि पर्व-त्योहारों पर मुख्य द्वार पर तोरण लगाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन-वैभव का संचार होता है.
होली के दिन चांदी का सिक्का घर लाना शुभ होता है. पूजा के बाद इसे लाल या पीले कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखने से धन में वृद्धि होती है.
Getty Images
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कछुआ भगवान विष्णु का स्वरूप है, और इसे घर में रखने से माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
यदि कछुए की पीठ पर श्री यंत्र या कुबेर यंत्र अंकित हो, तो यह परम लाभकारी माना जाता है. ऐसे घरों में धन के भंडार कभी खाली नहीं रहते हैं.