होली से पहले कर लें ये 3 उपाय, पैसों से भर जाएगी तिजोरी

होली से पहले तीन उपाय आपकी किस्मत पलट सकते हैं. आर्थिक तंगी को दूर कर सकते हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मां लक्ष्मी को साफ-सफाई पसंद है, इसलिए होली से पहले पूरे घर की ठीक तरह से सफाई कर लें.

ऐसा करने से घर तो साफ रहेगा ही, अंदर प्रवेश कर चुकी नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाएगी.

वहीं आपके घर में माहौल सकारात्मक रहेगा. मां लक्ष्मी आपके घर में वास करेंगी, जिसके बाद धन की तंगी दूर हो जाएगी.

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए होली से पहले आप अपने घर क्रिस्टल का कछुआ ला सकते हैं.

होली के मौके पर घर में क्रिस्टल का कछुआ लाना काफी शुभ माना जाता है. इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है.

मान्यता है कि क्रिस्टल का कछुआ घर में आर्थिक उन्नति करता है. परिवार हमेशा समृद्ध रहता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में धन की देवी मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर जी की प्रतिमा लगाना शुभ माना जाता है

वास्तु के अनुसार, अगर आप घर में इन दोनों मूर्तियों को रखते हैं तो आपकी धन से जुड़ी परेशानियां दूर हो जाती हैं.