इस बार होली 25 मार्च, सोमवार को मनाई जाएगी और होलिका दहन 24 मार्च, रविवार को किया जाएगा.
Credit: Getty
इस बार होलिका दहन की तिथि 24 मार्च को सुबह 9 बजकर 54 मिनट से शुरू होगी और समापन 25 मार्च को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगी.
Credit: Getty
हालांकि, होलिका दहन पर इस बार पूरे दिन भद्रा का साया रहने वाला है. जिसकी वजह से 24 मार्च को सिर्फ रात में ही होलिका दहन होगा.
Credit: Getty
हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन भद्रा की समाप्ति के बाद ही होलिका दहन किया जाता है.
Credit: Getty
ज्योतिषी वेद प्रकाश मिश्रा के मुताबिक, भद्रा 24 मार्च को सुबह 9:24 बजे से शुरू हो जाएगी और इसका समापन रात 10:27 बजे पर होगा.
Credit: Getty
भद्रा का साया रात 10:27 मिनट पर खत्म होने के बाद ही होलिका दहन किया जाएगा.
Credit: Getty
होलिका दहन पर किसी वृक्ष की शाखा को जमीन में गाड़ कर उसे चारों तरफ से लकड़ी, कंडे, उपले से घेर कर निश्चित मुहूर्त में जलाया जाता है.
Credit: Getty
होलिका दहन को छोटी होली के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन सूर्यास्त के बाद होलिका जलाते हैं और मंत्रों का जाप भी करते हैं.
Credit: Getty
इस दिन मनोकामना पूर्ति के लिए होलिका की अग्नि में काले तिल जरूर अर्पित करें. इसके अलावा अगर बीमारी से मुक्ति चाहिए तो हरी इलायची या कपूर भी अग्नि में अर्पित कर सकते हैं.
Credit: Pixabay