होलिका दहन पर रहेगा भद्रा का साया, पूजन के लिए मिलेगा सिर्फ इतना समय

इस बार होली 25 मार्च, सोमवार को मनाई जाएगी और होलिका दहन 24 मार्च, रविवार को किया जाएगा. 

Credit: Getty

इस बार होलिका दहन की तिथि 24 मार्च को सुबह 9 बजकर 54 मिनट से शुरू होगी और समापन 25 मार्च को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगी. 

होलिका दहन की तिथि

Credit: Getty

हालांकि, होलिका दहन पर इस बार पूरे दिन भद्रा का साया रहने वाला है. जिसकी वजह से 24 मार्च को सिर्फ रात में ही होलिका दहन होगा. 

Credit: Getty

हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन भद्रा की समाप्ति के बाद ही होलिका दहन किया जाता है. 

Credit: Getty

ज्योतिषी वेद प्रकाश मिश्रा के मुताबिक, भद्रा 24 मार्च को सुबह 9:24 बजे से शुरू हो जाएगी और इसका समापन रात 10:27 बजे पर होगा. 

भद्रा का साया

Credit: Getty

भद्रा का साया रात 10:27 मिनट पर खत्म होने के बाद ही होलिका दहन किया जाएगा. 

Credit: Getty 

होलिका दहन पर किसी वृक्ष की शाखा को जमीन में गाड़ कर उसे चारों तरफ से लकड़ी, कंडे, उपले से घेर कर निश्चित मुहूर्त में जलाया जाता है. 

कैसे किया जाता है होलिका दहन

Credit: Getty

होलिका दहन को छोटी होली के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन सूर्यास्त के बाद होलिका जलाते हैं और मंत्रों का जाप भी करते हैं. 

Credit: Getty

इस दिन मनोकामना पूर्ति के लिए होलिका की अग्नि में काले तिल जरूर अर्पित करें. इसके अलावा अगर बीमारी से मुक्ति चाहिए तो हरी इलायची या कपूर भी अग्नि में अर्पित कर सकते हैं. 

होलिका दहन उपाय

Credit: Pixabay