होलाष्टक आज से शुरू, होलिका दहन तक घर में भूलकर भी न करें ये 5 काम

होली से 8 दिन पहले होलाष्टक की शुरुआत हो जाती है, जिसमें शुभ व मांगलिक कार्य बंद रहते हैं. इस बार होली होली 25 मार्च को है और होलाष्टक 17 मार्च यानी कल से लगेगा.

Credit: Getty Images

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होलाष्टक की अवधि में शुभ व मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं. आइए जानते हैं कि होलिका दहन तक किन कार्यों पर पाबंदी रहेगी.

1. होलाष्टक के दौरान शादी-विवाह और सगाई जैसे मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं. इसके अलावा मुंडन, कर्णवेध और नामकरण जैसे संस्कार भी नहीं किए जाते हैं.

Credit: Getty Images

2. होलाष्टक में भवन निर्माण, गृह प्रवेश, वाहन या प्रॉपर्टी को बेचना या खरीदना भी वर्जित है. इस अवधि शुभ कार्यों को प्रारंभ करने से बचें.

Credit: Getty Images

3. होलाष्टक में भूलकर भी यज्ञ और हवन जैसे कार्य नहीं करने चाहिए. कहते हैं कि इस अवधि में किए गए यज्ञ-हवन का पर्याप्त फल नहीं मिलता है.

Credit: Getty Images

4. होलाष्टक में नई दुकान या कारोबार का शुभारंभ बिल्कुल न करें. ये कार्य होलाष्टक से पहले या बाद में निपटा लें तो बेहतर होगा.

Credit: Getty Images

5. होलाष्टक में सोने या चांदी के आभूषण खरीदने से बचें. इस दौरान कपड़े, घर की सजावट का सामान आदि भी न खरीदें.

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, होलाष्टक में महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से हर तरह के रोग से छुटकारा मिलता है और सेहत अच्छी रहती है.

उपाय