25 मार्च, सोमवार को होली का त्योहार मनाया जाएगा. होलिका दहन इस बार 24 मार्च, बुधवार को किया जाएगा.
इस बार होली बहुत ही खास मानी जा रही है. दरअसल, होली पर इस बार साल का पहला चंद्रग्रहण भी पड़ने वाला है.
होली का त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. होलिका दहन का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है.
कहते हैं कि होलिका दहन के दिन कुछ खास उपाय करने से मां लक्ष्मी सालभर की गरीबी दूर कर देती है. तो आइए जानते हैं कि उन खास उपायों के बारे में.
होलिका दहन की रात घर के मुख्य द्वार पर चौमुखी दीपक जरूर जलाएं. इससे जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर जाएंगी.
इसके अलावा होलिका दहन वाले दिन मां लक्ष्मी की उपासना करनी चाहिए. साथ ही लक्ष्मी स्तोत्रम का पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से सभी आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जाती हैं.
होलिका दहन के दिन नारियल को होलिका के चारों तरफ लेकर घूमें और फिर रात में होलिका जलने के बाद उस नारियल को होलिका की आग में डाल दें.
होलिका दहन के दिन लौंग और कपूर का खास उपाय करने चाहिए. इस दिन रात में होलिका की अग्नि में लौंग और कपूर डाल दें, ऐसा करने से घर की सभी नकारात्मकता दूर हो जाती है.