5 Mar 2025
Aajtak.in
14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. इससे एक दिन पहले यानी 13 मार्च की रात होलिका दहन किया जाएगा.
Getty Images
होलिका दहन की रात बहुत ही दिव्य होती है. कहते हैं कि इस दिव्य रात में नकारात्मकता का नाश और सकारात्मकता का संचार होता है.
Getty Images
ज्योतिषविदों का कहना है कि होली की रात कुछ विशेष उपाय करने से धन से जुड़ी समस्याओं का निबटारा हो सकता है.
ऐसी मान्यताएं हैं कि होलिका दहन की शाम के समय अपने घर की उत्तर दिशा में शुद्ध घी का एक अखंड दीप जलाएं.
Getty Images
यह अखंड ज्योति दीप रातभर जलता रहना चाहिए. अगर यह दीपक तुलसी के आस-पास कहीं रखा जाए तो और भी उत्तम होगा.
Getty Images
यह एक उपाय करने से धनधान्य में वृद्धि होती है. पैसों से जुड़े कार्य आसानी से पूरे हो जाते हैं. धन की आवक बढ़ती है.
Getty Images
इसके अलावा, होलिका दहन की आग में गेहूं की बालियां भूनकर प्रसाद के रूप में खाने से बहुत लाभ मिलता है.
Getty Images
कहते हैं कि गेहूं की बालियों को होलिका दहन की आंच में भूनकर घर लाने से नकारात्मक ऊर्जा का भी नाश होता है.
Getty Images