10 Mar 2025
Aajtak.in
फाल्गुन पूर्णिमा की रात होलिका दहन का विधान है. कहते हैं कि होलिका दहन की रात बहुत दिव्य होती है और इसमें कुछ विशेष उपाय बहुत लाभ देते हैं.
Getty Images
ऐसी मान्यता है कि होलिका की विधिवत पूजा और दहन करने के दौरान कुछ खास उपाय करने से मन की सारी इच्छाएं पूरी की जा सकती हैं.
Meta/AI
1. अच्छे स्वास्थ्य के लिए होलिका दहन में काले तिल के दानों की आहुति दें. ऐसा करने से रोग-बीमारी आपकी चौखट से कोसों दूर रहेंगी.
2. धन लाभ के लिए हरी इलायची और कर्पूर की आहुित देनी चाहिए. ऐसा करने वालों के घर में पूरे साल पैसों की कमी नहीं होगी.
Getty Images
3. रोजगार के लिए होलिका की अग्नि में चंदन की लकड़ी की आहुति दें. नौकरी-कारोबार में उन्नति होगी. मुनाफा बढ़ेगा.
Getty Images
4. वैवाहिक समस्याओं से मुक्ति के लिए होलिका की अग्नि में पीली सरसों की आहुति दें. दांपत्य जीवन में मिठास बढ़ेगी.
Getty Images
5. होलिका दहन के बाद उसकी थोड़ी सी राख लें और इसे किसी पात्र में संभालकर रख लें. महत्वपूर्ण कार्य पर जाने से पहले इसका तिलक लगाकर निकलें.
Getty Images
6. होलिका दहन की राख को लाल कपड़े में बांधकर दरवाजे पर भी बांध सकते हैं. कहते हैं कि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है.
Getty Images