फाल्गुन पूर्णिमा पर पूरे दिन भद्रा का अशुभ साया, जानें होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

8 Mar 2025

Aajtak.in

हर साल फाल्गुन पूर्णिमा की रात होलिका दहन किया जाता है. इस बार फाल्गुन पूर्णिमा पर पूरे दिन भद्रा का अशुभ साया रहने वाला है.

Getty Images

ऐसे में लोगों का चिंता है कि भद्रा के चलते फाल्गुन पूर्णिमा की रात होलिका दहन कब और कैसे होगा. आइए इस बारे में ज्यादा जानते हैं.

होलिका दहन के समय भद्रा का अशुभ साया रहेगा. इस काल में कोई भी शुभ काम जैसे पूजा-पाठ, हवन, जप आदि नहीं किए जाते हैं.

13 मार्च 2025 को पूर्णिमा तिथि सुबह 10:36 बजे शुरू होगी, जो अगले दिन दोपहर 12:15 बजे तक रहेगी.

13 घंटे तक भद्रा

Getty Images

13 मार्च को करीब 13 घंटे भद्रा काल रहेगा. पंचांग के अनसार, भद्रा काल सुबह 10:36 बजे से रात 11:27 बजे तक रहेगा.

चूंकि 13 मार्च को भद्रा रात 11:27 बजे तक है, इसलिए इसके बाद रात में रात 11:28 बजे से होलिका दहन का अनुष्ठान आरंभ किया जा सकता है.

होलिका दहन का मुहूर्त

Getty Images

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार होलिका दहन मुहूर्त की अवधि मात्र 47 मिनट की ही रहेगी और यह मध्य रात्रि 12:15 AM बजे तक मान्य है.

Getty Images

इस दौरान होलिका पूजन और संबंधित अनुष्ठान संपन्न कर लेने चाहिए. भद्रा काल के रहते यह अनुष्ठान आरंभ करने स बचें.

Getty Images