21 August 2021
By: Ayushi Tyagiवास्तु के अनुसार घर में रखी हर चीज के लिए एक दिशा निर्धारित की गई है.
अगर इन नियमों का पालन ना किया जाए तो उस जगह की ऊर्जा में अस्थिरता महसूस की जा सकती है.
जिसका सीधा असर आपके पारिवारिक जीवन, आर्थिक स्थिति और अन्य चीजों पर पड़ता है.
हम आज बात कर रहे हैं किसी भी घर की ऊर्जा को बढ़ाने के तरीके के बारे में...
घर का मुख्य द्वार ऊर्जा के प्रवाह का एंट्री पॉइंट होता है. ये क्लॉकवाइज तरीके से खुलना चाहिए.
यह ध्यान रखें कि मुख्य द्वार के पास लॉबी में अंधेरा न रहे.
अलमारी और दराज से ऐसी चीजें साफ कर दें, जिनकी जरूरत नहीं है.
घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए नमक के पानी का पोछा लगाएं.
अगर बाथरूम किचन के ठीक दूसरी ओर है तो इसका असर सेहत पर दिखेगा. ऐसे में दरवाजा बंद रखें.
घर में एक तुलसी का पौधा होना चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है.
घर में युद्ध, अकेलापन और गरीबी दिखाने वाले चित्रों से बचें. पॉजिटिव एनर्जी लाने के लिए प्रकृति से जुड़ी तस्वीरें लगाएं.