आईने को लेकर चाइनीज वास्तु शास्त्र फेंग शुई में कई जरूरी बातें कही गई हैं.
फेंग शुई के अनुसार, घर के मुख्य दरवाजे पर आईना लगाते हुए ध्यान रखें कि इससे घर के अंदर का नजारा बाहर वालों को न दिखे.
फेंग शुई के अनुसार, मुख्य दरवाजे पर आईना ऐसे लगाया जाए जिससे आने वालों की छवि दिख सके, इससे बुरी शक्तियां दूर रहती हैं.
फेंगशुई में मान्यता है कि कभी भी घर का आईना टूटा-फूटा नहीं होना चाहिए.
अगर आप ऐसे टूटे हुए आईने में अपने आप का चेहरा देखते हैं तो धन-संपत्ति की हानि का खतरा बन जाता है.
वहीं, फेंगुशई के अनुसार, आईना हमेशा जमीन से कुछ इंच ऊपर लगाना चाहिए, इससे व्यापार में लाभ होता है.
घर में आईना कभी भी बेडरूम में पलंग के आसपास इस तरह न लगा हो, जिसमें आप और आपका साथी नजर आए.
अगर ऐसा है तो तुरंत पोजिशन बदलें, नहीं तो इससे आपके रिश्तों में कड़वाहट पैदा हो सकती है.
फेंगशुई के अनुसार, तिजोरी या उस अलमारी में आईना जरूर लगाएं, जिसमें पैसे रखे जाते हों. इससे धनलाभ होता है.