31 mar 2024
Credit: Instagram
क्रिकेटर, पॉलिटिशियन से लेकर सेलिब्रेटी तक, हर कोई प्रेमानंद महाराज के पास दर्शन के लिए पहुंचता है. 25 से 30 मार्च तक प्रेमानंद महाराज का वृंदावन में जन्मोत्सव मनाया गया.
Credit: Instagram
जानकारी के मुताबिक, प्रेमानंद महाराज का जन्मदिन 30 मार्च 1969 को बताया जाता है इस हिसाब से वह 56 साल के हैं. हालांकि वह अपना जन्मदिन गुरुमंत्र मिलने के दिन के रूप में मनाते हैं.
Credit: Instagram
जानकारी के मुताबिक, महाराज के जन्मोत्सव में प्रतिदिन अलग-अलग आयोजन होंगे जिसमें संकीर्तन, सत्संग, महाराज जी के दर्शन, मंगला आरती, श्री जी की झूला दर्शन, श्रीहित चतुरासी जी पाठ भी हुए.
Credit: Instagram
महाराज के आश्रम राधाकेलीकुंज को काफी सुंदर लाइट्स से सजाया गया था.
Credit: Instagram
महाराज के आश्रम के बगीचे को भी अलग-अलग रंग की लाइट्स से सजाया गया था जिससे वो काफी अच्छा दिख रहा था.
Credit: Instagram
महाराज के आश्रम में जगह-जगह फूलों से रंगोली भी बनाई गई थी जिससे आश्रम की खूबसूरती और बढ़ गई थी.
Credit: Instagram
महाराज के आश्रम में जगह-जगह कलश भी रखे हुए थे जिन्हें काफी अच्छे से डेकोरेट किया गया था.
Credit: Instagram
आश्रम के अंदर जाने वाले हर रास्ते को भी लाइटों से सजाया गया था.
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज के कक्ष को भी काफी अच्छे से सजाया गया है. उनके पीछे उनके गुरुदेव की फोटो भी लगी हुई थी.
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि जो लोग हमारा जन्मदिन मनाते हैं वो इस पार्थिव शरीर का जन्मदिन नहीं है, बल्कि ये गुरु प्रदत्त शरीर का जन्मदिन है यानी जिस दिन हमें गुरुमंत्र मिला, जिस दिन गुरुदेव ने सहचरि भाव का इस मन में अंकुरण किया उसी दिन को हम जन्मदिन मनाते हैं.
Credit: Instagram