12 Dec 2024
aajtak.in
ठाकुर जी और राधारानी के भक्त यानी वृंदावन के जाने माने प्रेमानंद जी महाराज अक्सर लोगों को जीवन से जुड़ी समस्याओं का हल बताते हैं.
वहीं, एक व्यक्ति प्रेमानंद जी के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचा और उसने पूछा कि लोग क्या कहेंगे, ये सोचकर बहुत परेशान रहता हूं, इससे बचने का क्या उपाय है.
इस पर प्रेमानंद जी ने उत्तर दिया कि कुछ तो लोग कहेंगे, जितना उनका दिमाग होगा उतना ही तो कहेंगे. अगर लोगों के लिए जिओगे तो भूल जाओ कि कभी सुख शांति मिलेगी.
'हर इंसान का दिमाग अलग चलता है और सबको प्रसन्न करना संभव भी नहीं है. '
आगे प्रेमानंद जी कहते हैं कि हमें बस इस बात का ख्याल रखना है कि हम गलत तो नहीं कर रहे और अगर हम कुछ गलत कर रहे हैं तो हमें उसमें सुधार करना चाहिए.
'अगर हम सबकुछ सही कर रहे हैं तो हमें किसी की भी बात पर ध्यान नहीं देना चाहिए. हमें सिर्फ अपने ऊपर ध्यान देना चाहिए.'
फिर प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि बहुत से बच्चे सात्विक होते हैं जिनका दूसरे बच्चे मजाक उड़ाते हैं नशा न करने पर या गर्लफ्रेंड न होने पर.
' लेकिन आपको किसी की भी बात पर ध्यान नहीं देना चाहिए. आपकी हर तरह से उन्नति होगी और जो लोग आपका मजाक उड़ा रहे हैं उनकी दुर्दशा होगी.'