प्रेमानंद महाराज ने बताया ऐसी होनी चाहिए दिनचर्या? नहीं होंगी स्वास्थ्य समस्याएं

1 Dec 2024

Credit: Instagram

आज से नया साल यानी 2025 शुरू हो चुका है. नए साल में सभी खुशियां, सफलता और समृद्धि की कामना करते हैं.

Credit: Instagram

नया साल एक नई शुरुआत का प्रतीक है, जो हमें अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव और नई उम्मीदों के साथ आगे बढ़ने का अवसर देता है.

Credit: Instagram

ऐसे में कई लोग अपने जीवन को एक नई दिशा देना चाहते हैं. अगर कोई अपनी लाइफस्टाल बदलना चाहता है तो प्रेमानंद महाराज की सलाह उसे जरूर माननी चाहिए.

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज से एक शख्स ने पूछा था, 'मुझे कुछ लाइफस्टाइल से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मुझे ये पता है कि सही जीवन शैली सही नियमित व्यायाम बनाने से मैं इन समस्याओं को ठीक कर सकता हूं. फिर भी मैं अक्सर अपनी इच्छाओं के कारण भटक जाता हूं, क्या करूं?' 

Credit: Instagram

प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'पहली बात मानो चार बजे उठकर के आधा लीटर जल हल्का सा गरम करके वज्रासन में बैठ कर दस मिनट में धीरे-धीरे पियो.' 

Credit: Instagram

'फिर दस मिनट टहलो और फ्रेश होने जाओ, स्नान करो. स्नान करने के बाद 20 मिनट व्यायाम करो.'

Credit: Instagram

'राधा नाम जपते हुए व्यायाम करो, दौड़ लगाओ और पैदल चलो. इसके बाद जो आपकी दिनचर्या सांसारिक हो वो करो.' 

Credit: Instagram

'हम पूजा की एक भी बात नहीं कर रहे हैं. लेकिन जब आपको समय मिले तो सत्संग सुनो और गीता जी ले लो, वो पढ़ो.' 

Credit: Instagram

'पूज्य श्री स्वामी राम सुखदास जी महाराज ने सरल से सरल भाषा में गीता जी का अर्थ समझाया है जिसे ग्रामीण आदमी भी समझ सकता है.' 

Credit: Instagram

'थोड़ी देर गीता पढ़ो और इसके बाद जो कार्य करो. उस कार्य को करते-करते राधा-राधा-राधा-राधा जपो.'

Credit: Instagram