30 Oct 2024
By: Aajtak.in
वास्तु शास्त्र में घर की बहुत सी समस्याओं का हल दिया गया है. उसमें हर समस्या के लिए छोटे छोटे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से परेशानियों से निजात पाई जा सकती है.
Credit: Freepik
लेकिन एक उपाय ऐसा है, जो आपकी बहुत सी परेशानियों को हल कर सकता है. यह और कुछ नहीं बल्कि दीया जलाना है. इस बार दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी और आप इस दिन दीये के उपाय कर सकते हैं.
Credit: AI
शास्त्रों के अनुसार दीया एक बहुत शक्तिशाली चीज है, जिसे जलाने से बहुत सी समस्याओं का हल हो जाता है. बस आपको उसे जलाने की सही दिशा पता होनी चाहिए.
Credit: AI
चलिए हम आज आपको बताएंगे कि समस्याओं के अनुसार दिवाली पर किस दिशा में दीया जलाना चाहिए.
Credit: AI
अगर आपके घर में पैसा नहीं टिकता और आपको हमेशा पैसों की कमी रहती है, तो आपको नॉर्थ/उत्तर दिशा में 2 लौंग डालकर जलाना चाहिए. 21 दिन तक ऐसा करने से आपके पैसों की परेशानी हल हो जाएगी.
Credit: AI
अगर आपके घर में शांति नहीं रहती है. हमेशा लड़ाई झगड़ा लगा रहता है, तो वेस्ट/पश्चिम दिशा में 21 दिन तक 2 लौंग डालकर दीया जलाएं.
Credit: AI
अगर आप किसी संकट में फसे हैं या आपको कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, तो आपको 2 लौंग डालकर 21 दिनों तक साउथ/दक्षिण दिशा में दीया जलाने से फायदा मिलेगा.
Credit: AI
अगर आपका कोई काम नहीं बन रहा है, तो आपको ईस्ट/पूर्व दिशा में 21 दिन तक 2 लौंग डालकर दीया जलाने से मदद मिलेगी.
Credit: AI