30 Dec 2024
aajtak.in
ठाकुर जी और राधारानी के भक्त यानी वृंदावन के जाने माने उपदेशक बाबा प्रेमानंद महाराज अक्सर लोगों को जीवन से जुड़ीं समस्याओं का हल बताते हैं.
हाल ही में, प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला महाराज जी के पास अपनी एक दुविधा बता रही है.
महिला ने बताया कि, 'सर्दियों में रोज सोचती हूं कल से जल्दी उठूंगी, पर उठ नहीं पाती, बहुत आलसी हूं और गलत तरीके के सपने आते हैं. '
ये सुनकर प्रेमानंद महाराज बोले कि, ' ज्यादा सपने उसे आते हैं जो देर तक सोते रहते हैं. अगर 24 घंटे में से सिर्फ 5 घंटे की नींद लोगे तो कोई सपना नहीं आएगा.
'नींद से उठने के बाद अपने ईश्वर की माला जप करो सब ठीक भी रहेगा. कोई भी बुरा सपना नहीं आएगा.'
आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'जो लोग रात में देरी से सोकर सुबह भी देरी से उठते हैं, उनमें मनुष्यता नहीं पशुता होती है. इसलिए, सुबह ब्रह्ममुहूर्त में ही उठना चाहिए.'
'जो लोग सुबह देरी तक सोते हैं, वो लोग न तो अध्यात्म को समझते हैं और न धर्म को समझते हैं. '
फिर प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि, ' इसलिए सुबह समय से उठो और फिर टहलते टहलते भगवान का नाम जप करो और इसका महीनाभर अभ्यास करो. धीरे धीरे वो आदत बन जाएगी. '
' क्योंकि भगवान के नामजप में बहुत ही ताकत होती है. इसलिए चरित्र पवित्र रखें और रोजाना नामजप करें, हर क्षेत्र में उन्नति होगी. और अगर चरित्र पवित्र नहीं होगा और न नामजप होगा तो कुछ भी कर लो कभी भी उन्नति नहीं मिलेगी.'