' मैं उम्रभर शादी नहीं करना चाहती हूं...' प्रेमानंद महाराज ने लड़की को दी ये सीख

11 DEC 2024

aajtak.in

प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन के जाने माने आध्यात्मिक गुरु हैं. जो हर व्यक्ति की समस्या का हल बताते हैं और ईश्वर पर भरोसा रखने की सलाह देते हैं.

हाल ही में, प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की महाराज जी के पास अपनी एक दुविधा बता रही है.

लड़की ने अपनी समस्या प्रेमानंद महाराज से बताई, 'मैं विरक्त जीवनयापन करना चाहती हूं. परंतु मेरे माता-पिता मुझे विवाह और गृहस्थ जीवन के लिए बोल रहे हैं. '

ये सुनकर प्रेमानंद महाराज बोले कि, ' माता-पिता अपने धर्म से ही चल रहे हैं. आजकल के समय में बच्चे अपने माता-पिता की बातों की अवहेलना कर रहे हैं.'

जिसके कारण उन बच्चों की दुर्गति भी हो रही है. संसार में माता-पिता जैसा कोई प्रेम नहीं कर सकता है. माता-पिता अंदर से चाहते हैं कि उनका बच्चा जीवनभर सुखी रहे.'

आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि अगर आपको विवाह नहीं करना है तो इसमें कोई दिक्कत नहीं. लेकिन आप अपने माता-पिता के साथ ही रहिए. 

'अपने माता-पिता के अनुकूल ही चलिए और उनकी दृष्टि में ही रहें.'

फिर प्रेमानंद महाराज कहते हैं, माता-पिता को भी विवाह के लिए जोर नहीं देना चाहिए. क्योंकि जबरदस्ती के विवाह से पूरा का पूरा परिवार टूट जाता है. 

' अगर विवाह नहीं करना है तो पूरा जीवन भगवान के सानिध्य में रहो और आगे ठाकुर जी पर भरोसा रखो. '