10 Mar 2025
Aajtak.in
न्यूजीलैंड को फाइनल में 4 विकेट से हराकर भारत ने 'चैम्पियंस ट्रॉफी 2025' का खिताब जीत लिया है. भारत ने तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीती है.
इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस टीम इंडिया को बधाई दे रहे हैं. बधाई देने वालों की कतार में खुद IIT बाबा भी अब पीछे नहीं हैं.
भारत के चैम्पियन बनते ही IIT बाबा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'ये चैम्पियंस की टीम है. बधाई भारत. हर हर महादेव.'
भारत की जीत को होली से जोड़ते हुए IIT बाबा ने लिखा, 'जीत का गुलाल तो चढ़ गया. अब गुलाल का रंग चढ़े या न चढ़े. फर्क नहीं पड़ता.'
इतना ही नहीं, टीम इंडिया के जश्न का एक वीडियो अपलोड करते हुए मजाकिया अंदाज में उन्होंने लिखा, 'बाबा गयो.'
गौरतलब है कि IIT बाबा ने चैम्पियंस ट्राफी के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार की भविष्यवाणी की थी.
हालांकि IIT बाबा के इस बयान का टीम इंडिया के हौसलों पर कोई असर नहीं हुआ और भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था.
IIT बाबा ने ये भी कहा था कि विराट कोहली एड़ी-चोटी का जोर लगा देंगे, तब भी भारत नहीं जीतेगा. लेकिन उसी मैच में कोहली ने शतक जड़ा था.