सुबह उठते ही जरूर करें ये 5 काम, घर में कभी नहीं आएगी गरीबी

सुबह उठते ही जरूर करें ये 5 काम, घर में कभी नहीं आएगी गरीबी

Credit: Credit Name

हर व्यक्ति चाहता है कि उसपर देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहे ताकि जीवन की सभी आर्थिक परेशानियां समाप्त हो सकें.

शास्त्रों में सुबह उठना सबसे अच्छा माना जाता है. साथ ही सुबह कुछ कार्य करना भी शुभ माना जाता है. 

यदि जीवन में सफलता चाहते हैं तो इन कार्यों को अपनी दिनचर्या में उतार लीजिए, सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी.

अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो आइए जानते हैं सुबह उठकर कौन से खास कार्य करने चाहिए.

सुबह सबसे पहले जल्दी उठकर धरती पर पैर रखने से पहले धरती माता को प्रणाम करें और उनका स्पर्श करें. उसके बाद घर को शुद्ध करें. उसके बाद घर में अगरबत्ती जलाएं. ऐसा करने से घर से आर्थिक तंगी दूर होती है.  

सुबह जल्दी उठें

रोज सुबह स्नान करने के बाद तांबे के पात्र में जल भरकर और उसमें लाल सिंदूर डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें. इससे आपको हर काम में सफलता मिलने लगेगी.

सूर्य को दें अर्घ्य

हर सुबह ईश्वर की उपासना करने के बाद घर के मंदिर में देसी घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने से हमेशा घर में देवी देवताओं की कृपा बनी रहेगी. 

घर में जलाएं ईश्वर के नाम का दीपक

सुबह कुछ समय भगवान की प्रार्थना के लिए भी निकालें. प्रार्थना के दौरान भगवान को उन सभी वस्तुओं के लिए धन्यवाद दें जो आपके पास मौजूद हैं. 

भगवान के करें प्रार्थना

भगवान के सामने प्रार्थना करते समय इस एक मंत्र का करें जाप- 'कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती। करमूले तु गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम॥'.

इस मंत्र का करें जप