5 JAN 2025
aajtak.in
सुख दुख तो जीवन का एक हिस्सा है. लेकिन, कुछ लोग अपने जीवन से इतने निराश हो जाते हैं कि उनका भरोसा भगवान से भी उठ जाता है.
लेकिन, हमारे धर्मग्रंथों में ऐसे संकेतों का जिक्र है जो ये बताते हैं कि भगवान हमारे साथ है.
दरअसल, भगवान सभी को अपना प्रेम अलग अलग रूपों में दिखाते हैं. किसी के जीवन में अपार दुख होता है तो किसी को जीवन में सबकुछ मिल जाता है.
तो आइए जानते हैं कि उन संकेतों के बारे में जो ये बताते हैं कि भगवान आपके साथ हैं.
यदि आपकी नींद ब्रह्म मुहूर्त में खुल रही है तो इसका मतलब भगवान आपके साथ हैं. आपको जीवन में तरक्की की राह मिलने वाली है.
अगर मेहनत और परिश्रम से किए गए किसी भी कार्य में सफलता मिल जाए तो इसे भी भगवान की ही कृपा ही समझें.
कई बार अचानक से मन अपने आप खुश होने लगता है तो समझ लेना चाहिए कि भगवान आपके साथ हैं. जल्द ही आपके जीवन में खुशी के पल आने वाले हैं.
सपने में अगर मंत्र सुनाई देते हैं जैसे राम राम तो इसका ये संकेत हैं कि भगवान आपके साथ हैं. साथ ही सपने में अगर ऊं मंत्र की गूंज सुनाई दे तो ये भी सकारात्मक बात है.
जो लोग साफ दिल के होते हैं, न किसी का अपमान करते हैं और साधारण जीवन व्यतीत करते हैं तो उन पर भी भगवान की कृपा सदैव बनी रहती है.