सपने में ये चीजें दिखें तो समझ जाएं आप पर होने वाली है मां लक्ष्मी की कृपा
हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. इनकी कृपा जिस पर होती है, उसके जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती.
PC: Getty
यहां हम आपको स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे सपनों के बारे में बताएंगे जो मां लक्ष्मी के आपके जीवन में आगमन के संकेत होते हैं.
PC: Getty
अगर आपको सपने में रंग-बिरंगे फूल दिखाई दें तो इसका अर्थ है कि मां लक्ष्मी आप पर प्रसन्न होने वाली हैं. यह धन-दौलत मिलने का संकेत हो सकता है.
PC: Getty
किसी जातक को अगर अपने सपने में भारी बारिश दिखाई दे तो ये संकेत है कि उस व्यक्ति को धन लाभ होने वाला है
PC: Getty
अगर आपको सपने में स्वादिष्ट पकवान दिखें तो इसका अर्थ है कि आपके जीवन में कोई अच्छा परिवर्तन आने वाला है.
PC: Getty
अगर किसी व्यक्ति को सपने में मंदिर दिखाई देता है तो ये सपना भी बेहद शुभ माना जाता है.
PC: Getty
सपने में लाल साड़ी या किसी को लाल साड़ी में देखना भी शुभ है, इसका मतलब है कि आपके जीवन में मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है.
PC: Getty
सपने में पूजा होते देखना भी बहुत शुभ माना जाता है जिसका मतलब है कि आपको बड़ा लाभ होने वाला है.
PC: Getty
अगर आप सपने में खुद को ब्रश करते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि मां लक्ष्मी की आप पर कृपा बरसने वाली है.
PC: Getty
ये भी देखें
शादीशुदा महिलाएं होली पर न करें ये एक गलती, गले पड़ जाएंगी मुसीबतें
होली पर 100 साल बाद सूर्य गोचर-चंद्र ग्रहण एक साथ, इन राशियों का शुरू होगा अच्छा समय!
हाथ में पैसा नहीं टिकने देंगी ये 3 बुरी आदतें, हमेशा जेब रहेगी खाली
होलिका दहन पर पूरे दिन रहेगा भद्रा का अशुभ साया, पूजा करने के लिए मिलेगा बस इतना समय