मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि जिस घर पर मां लक्ष्मी की कृपा रहती है, वहां कुछ शुभ संकेत भी दिखाई देते हैं.
घर में अचानक काली चींटियों का झुंड नजर आने लगे और वो खाने पर लगने लगें तो यह पैसा आने का संकेत है.
घर के छज्जे या आंगन के पेड़ में चिड़िया, कबूतर या किसी पक्षी का घोसला बनना भी शुभ संकेत है.
घर में एक ही स्थान पर तीन छिपकलियां इकट्ठी दिखाई दें तो ये मां लक्ष्मी के जल्द घर आने का संकेत है.
दिवाली के दिन तुलसी के पौधे के पास छिपकलियां दिखाई देना भी बड़ा ही शुभ होता है.
दाईं हथेली पर लगातार खुजली हो रही हो तो इसका मतलब है कि आपके हाथ कोई मोटी रकम लगने वाली है.
सपने में झाड़ू, उल्लू, घड़ा या सुराही, हाथी, नेवला, शंख, छिपकली, सितारा, सांप या गुलाब का फूल दिखाई देना बैंक-बैलेंस बढ़ने का संकेत है.
सुबह उठते ही आपको शंख की मधुर आवाज सुनाई दे तो ये भी घर में लक्ष्मी आने का संकेत है.
अगर आप किसी काम से बाहर निकलते हैं और रास्ते में कहीं गन्ना दिख जाए तो ये पैसा आने का संकेत है.
घर से बाहर कोई कुत्ता मुंह में रोटी या शाकाहारी चीज दबाकर दौड़ता दिख जाए तो ये भी आपके अमीर होने का इशारा करता है.
सुबह घर से निकलते हुए किसी को कई दिनों तक लगातार झाड़ू लगाते हुए देखें तो समझ लें कि कोई बड़ा विवाद सुलझने वाला है.
व्यवसाय के विस्तार के लिए कुछ नीतियां बनाने और उन्हें सही ढंग से लागू करने में सफलता प्राप्त करेंगे.