क्या IIT बाबा को भी हुआ था प्यार? बताया कॉलेज के दिनों का किस्सा

5 Feb 2025

Aajtak.in

आजकल IIT बाबा उर्फ अभय सिंह की चर्चा खूब हो रही है. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.

अभय सिंह ने IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पढ़ाई की है. बस यही एक वजह लोगों को हैरान कर रही है.

इंटरनेट पर तो लोग IIT बाबा गर्लफ्रेंड या IIT बाबा रिलेशनशिप जैसे कीवर्ड से उनकी लव स्टोरी को भी खंगाल रहे हैं.

हालांकि कुछ दिन पहले ही एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद अपनी गर्लफ्रेंड का जिक्र किया था और अपनी लव स्टोरी का छोटा सा किस्सा बताया था.

इस इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कॉलेज के दिनों में वो करीब चार साल तक रिलेशनशिप में रहे हैं. लेकिन शादी-विवाह के बारे में कभी नहीं सोचा.

IIT बाबा ने कहा, 'मैंने बचपन से ही पारिवारिक झगड़े देखे हैं. मैं ट्रॉमा में चला गया था. इसलिए कभी परिवार बसाने या शादी करने के बारे में नहीं सोचा.'

'मैंने इस बारे में अपनी गर्लफ्रेंड को बताया और हम अलग हो गए. मैंने उसे बताया कि मेरे अंदर फीलिंग्स नहीं बची (फीलिंगलेस) हैं.'

जब उनसे कहा गया कि अब आपकी गर्लफ्रेंड ये वीडियो देखेगी. इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा, 'अब उसकी शादी हो चुकी है.'