By: Meenakshi Tyagi 1st November 2021

धनतेरस पर रखें इन बातों का खास ख्याल 

धनतेरस, कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को मनाया जाता है. माना जाता है इसी दिन समुद्र मंथन के दौरान, अमृत का कलश लेकर धन्वन्तरी प्रकट हुए थे.

आरोग्य के लिए इस दिन धन्वन्तरी देव की उपासना की जाती है. इस दिन धन सम्पन्नता के लिए कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है.

इस दिन लोग नए बर्तन व आभूषणों की खरीदारी करते हैं. धनतरेस पर कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.

इस बार का खास ख्याल रखें कि सफाई के कार्यक्रम धनतेरस के पूर्व निपटा लें, धनतेरस के दिन तक सफाई जारी न रखें. 

इस दिन कुबेर के साथ धन्वन्तरी देवता की उपासना भी करें.

इस दिन धातुओं में सोना, पीतल और चांदी खरादना शुभ माना जाता है.

दीपावली के लिए गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां और अन्य पूजन सामग्री भी इसी दिन खरीदें. 

गणेश लक्ष्मी की मूर्तियों के साथ खील बताशे और मिट्टी के दीपक, एक बड़ा दीपक भी जरूर खरीदें.

धनतेरस पर लक्ष्मी और श्री यंत्र भी खरीद सकते हैं. 

धनतेरस के दिन लोहा खरीदने से बचना चाहिए.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...