कुछ लोगों के पास लाख कोशिशों के बाद भी पैसा नहीं टिकता है.
आय और खर्च के बीच संतुलन ना रहने के कारण इंसान हमेशा कंगाल रहता है .
वास्तु से जुड़ी कुछ गलतियां इंसान को कंगाली की तरफ ले जाती हैं.
घर के तीन मुख्य कोनों को इंसान की बदनसीबी से जोड़कर देखा जाता है.
इन जगहों पर चीजें रखने से जिंदगी में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
उत्तर दिशा भगवान कुबेर का स्थान होती है. इस जगह को गंदा रखने से इंसान के जीवन में कंगाली आती है.
उत्तर दिशा
टंकी को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखने से नुकसान होता है. घर में झगड़ा, मुकदमा, मारपीट, वाद-विवाद जैसी दिक्कतें बढ़ती हैं.
पानी की टंकीघर में टॉयलेट उत्तर-पूर्व दिशा में बना हो तो इंसान को पैसों की दिक्कत होती है. साथ ही सेहत से जुड़ी समस्या भी होती हैं.