घर के सामने इन चीजों का होना है अशुभ संकेत!
वास्तु शास्त्र के अनुसार सिर्फ घर के अंदर मौजूद चीजें ही नहीं बल्कि घर के आस-पास की चीजों से भी वास्तु दोष उत्पन्न होता है.
वास्तु दोष के कारण घर में रहने वालों की शारीरिक, आर्थिक, मानसिक और पारिवारिक जीवन से संबंधित परेशानियां बढ़ती हैं.
आइए जानते हैं कौन सी ऐसी चीजें हैं, जिन्हें भूलकर भी घर में या इसके आसपास नहीं रखना चाहिए.
घर के उत्तर व पूर्व में कभी भी कचरा इकट्ठा ना होने दें. ये आपके घर में वास्तु दोष का कारण बन सकती हैं.
अगर आपके घर के सामने कांटेदार पौधे या दूध निकलने वाले पौधे लगे हों तो इन्हें तुरंत हटा दें. इससे परिवार के सदस्यों के बीच में मतभेद बढ़ते हैं.
घर में घोड़े की पेंटिंग, सूखी बंजर धरती, बंजर पहाड़ों, खंडहर आदि की पेंटिंग लगाते वक्त वास्तु के नियमों का पालन करना जरूरी है. इससे नकारात्मक ऊर्जा फैलती हैं.
नकली प्लास्टिक के फूल वास्तु के हिसाब से घर में नहीं रखने चाहिए. ऐसे फूलों को देखकर मन अशांत रहता है.
बहुत से लोग घरों में एतिहासिक इमारतों के चित्र लगाते हैं. ऐसी तस्वीरों को घर में लगाने से बचें.
मुख्य द्वार या घर के सामने कोई नाला नहीं होना चाहिए. इससे आर्थिक तंगी झेलनी पड़ सकती है.
घर के सामने कोई सीधा मार्ग नहीं होना चाहिए. इससे घर-परिवार पर संकट बना रहता है.
घर के एकदम सामने कोई वृक्ष नहीं होना चाहिए. इससे सफलता में रुकावट आ सकती है.
मिट्टी, लोहे और कांच की बहुत सी सजावटी वस्तुएं ऐसी होती हैं, जिनकी बनवाट वास्तु के हिसाब से ठीक नहीं होती है.