पितृ पक्ष की एकादशी पर आज जरूर करें ये एक काम, होगी हर मनोकामना पूरी

पितृ पक्ष की एकादशी यानी इंदिरा एकादशी 10 अक्टूबर, मंगलवार को है. एकादशी को हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण माना जाता है. 

हिंदू पंचांग के अनुसार, पितृ पक्ष की एकादशी अश्विन मास की एकादशी के रूप में मनाई जाती है. पाप नाश और पितरों की शांति के लिए अश्विन मास की इंदिरा एकादशी का विशेष महत्व है.  

कहते हैं कि इंदिरा एकादशी के दिन कुछ खास उपाय करने चाहिए, जिन्हें करने से सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है. आइए जानते हैं, उन उपायों के बारे में. 

ज्योतिषियों की मानें तो इंदिरा एकादशी के दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना सबसे शुभ माना जाता है. 

कहते हैं कि विष्णु सहस्त्रनाम के पाठ को करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है. 

पितृपक्ष की इंदिरा एकादशी के दिन पीपल के पेड़ की जड़ को दूध से सीचें और सरसों के तेल का दीपक जलाएं. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. 

पितृ पक्ष की इंदिरा एकादशी के दिन पितरों के नाम का तर्पण और ब्राह्मणों को भोजन करवाना चाहिए. ऐसा करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

इंदिरा एकादशी के दिन तुलसी की माला हाथ में लेकर 'ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः' मंत्र का जप करना चाहिए. ऐसा करने से श्रीहरि का आशीर्वाद बना रहता है.