इस साल इंदिरा एकादशी का व्रत 10 अक्टूबर, मंगलवार को रखा जाएगा. इस दिन भगवान विष्णु की उपासना की जाती है.
इंदिरा एकादशी को पितृ पक्ष एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि इस दिन जो भी व्रत रखता है उसे बैकुंठ में स्थान प्राप्त होता है.
कहते हैं कि एकादशी के दिन तुलसी का प्रयोग करना सबसे शुभ माना जाता है. क्योंकि तुलसी श्रीहरि की प्रिय मानी जाती है.
आइए जानते हैं कि इंदिरा एकादशी के दिन तुलसी से जुड़ी कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.
माना जाता है कि एकादशी के दिन मां लक्ष्मी भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं इसलिए इस दिन तुलसी में जल नहीं अर्पित करना चाहिए.
एकादशी के दिन तुलसी की पत्तियां को भूल से भी नहीं तोड़ना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
इंदिरा एकादशी की पूजा में तुलसी के इस्तेमाल के लिए एकादशी से एक दिन पहले ही तुलसी तोड़कर रख लेनी चाहिए.
एकादशी के दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए तुलसी के आसपास किसी भी तरह की गंदगी नहीं रखनी चाहिए.
एकादशी के दिन काले रंग के कपड़े पहन कर तुलसी मां की पूजा नहीं करनी चाहिए. इससे घर में नकारात्मकता आती है.