इंदिरा एकादशी पर बनने जा रहा है ये दुर्लभ संयोग, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

सनातन धर्म में एकादशी का महत्व बेहद खास है. इस दिन भगवान विष्णु की उपासना की जाती है. 

10 अक्टूबर, मंगलवार यानी कल इंदिरा एकादशी का व्रत रखा जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को इंदिरा एकादशी पड़ती है. 

इंदिरा एकादशी को पितृ पक्ष एकादशी भी कहा जाता है. ज्योतिषियों की मानें तो, इंदिरा एकादशी पर दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है. 

दरअसल, इंदिरा एकादशी पर साध्य योग और मघा नक्षत्र का संयोग बनने जा रहा है और लक्ष्मी नारायण योग का संयोग भी बनने जा रहा है. जो कि ज्योतिषी में बेहद शुभ माने जाते हैं. 

आइए जानते हैं कि इंदिरा एकादशी पर बनने जा रहे शुभ संयोग से किन राशियों के अच्छे दिन शुरू होंगे. 

मिथुन राशि वालों पर श्रीहरि की कृपा बनी रहेगी. धल लाभ होगा. इनके आशीर्वाद से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाएंगे. सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. सभी कर्जों से मुक्ति प्राप्त हो जाएगी. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. 

मिथुन

सिंह राशि वालों की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. सभी अटके हुए कार्य पूरे हो जाएंगे. इस समय धन लाभ के अच्छे योग बनते नजर आ रहे हैं. भविष्य की सभी योजनओं में सफलता प्राप्त होगी. कार्यक्षेत्र में पद प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. 

सिंह

इंदिरा एकादशी तुला राशि वालों के लिए लाभदायक रहने वाली है. जल्द आपको भवन और वाहन का सुख प्राप्त होगा. घर में खुशियों का आगमन होगा. मां लक्ष्मी की कृपा से करियर में उन्नति करेंगे. निवेश के लिए ये समय अच्छा है.

तुला

इंदिरा एकादशी पर कुंभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. परिवार में सुख-शांति स्थापित होगी. नौकरी में प्रमोशन मिलने के योग बनेंगे. बिजनेस तरक्की की ओर बढ़ने लगेगा. 

कुंभ