क्यों नहीं पहननी चाहिए घोड़े के नाल की अंगूठी? प्रेमानंद महाराज ने बताया ये कारण

27 dec 2024

aajtak.in

प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन के जाने माने गुरु हैं. जो लोगों की जीवन से जुड़ी समस्याओं और दुविधाओं से रूबरू होते हैं और ईश्वर पर भरोसा रखने की सलाह देते हैं.

हाल ही में प्रेमानंद महाराज ने बताया कि घोड़े के नाल की अंगूठी पहननी चाहिए या नहीं.

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि, 'घोड़े के नाल की अंगूठी नहीं पहननी चाहिए. उस अंगूठी को बनाने से पहले घोड़े को बहुत ही यातना दी जाती है. '

'दरअसल घोड़े के नाल ठोक करके उसको 50 किलोमीटर दौड़ाया जाता है, वो घोड़ा इतना बोझा ढोता है और उसी नाल से तुम दुख से बच जाओगे जो खुद दुख भोग रहा है. '

आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, ' घोड़े की चाल या किसी ओर जानवर के दांत से बना आभूषण पहनने से कुछ भी नहीं होगा. '

'ये सब फालतू बात है. इसलिए भगवान का नाम जप करो, जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाएंगे. '

फिर प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, ' अगर भगवान का भजन नहीं करोगे तो जिंदगी के विघ्न नहीं खत्म होंगे. '