28 FEB 2025
aajtak.in
हर कोई व्यक्ति जीवन में सुख-समृद्धि की कामना करता है और इसी कारण वह व्यक्ति दिन-रात मेहनत भी करता है.
वहीं, हाल में एक एकांतिक वार्तालाप में प्रेमानंद महाराज से एक व्यक्ति ने ये सवाल किया, 'क्या हमें बड़े घर या बड़ी गाड़ियों का सपना देखना चाहिए.'
इस पर प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, ' हां बिल्कुल हर किसी को बड़े घर या गाड़ी का सपना देखना चाहिए. उनको पाने के लिए मेहनत भी करनी चाहिए.'
'लेकिन उसको पाने वाले सभी कर्तव्य कर्मों को भगवान के ऊपर छोड़ देना चाहिए. केवल गाड़ी और घर को लक्ष्य रखोगे तो मन में बेईमानी भी आ जाएगी.'
आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'अगर जीवन में सिर्फ गाड़ी और घर जैसा बड़ा लक्ष्य रखोगे तो कभी भी ईश्वर साथ नहीं देंगे.'
'मन में हमेशा ये भाव रखें कि अगर धन आया तो गाड़ी ले लेंगे और अगर नहीं आया तो इसमें ईश्वर की इच्छा.'
'साथ ही जीवन में साधारण सिद्धांत अपनाने चाहिए जैसे जीवन देश की सेवा में लगाएं, परोपकारी बनें, दूसरे लोग सुखी रहें और मैं भी सुखी रहूं. इसलिए हमें अपने सामर्थ्य के अनुसार सोच रखनी चाहिए.'
'व्यक्ति कोई कामना करना चाहता है तो जरूर करें लेकिन उसे भगवान के ऊपर छोड़ दें.'