इटली में 50 वां G7 शिखर सम्मेलन हो रहा है और 15 जून यानी आज G7 शिखर सम्मेलन का आखिरी दिन है.
G7 शिखर सम्मेलन की सदस्यता में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा और जापान शामिल हैं. वहीं, भारत समेत कई अन्य देशों को G7 शिखर सम्मेलन में अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था.
इस दौरान इटली की पीएम मेलोनी ने सम्मेलन में सभी मेहमानों का स्वागत नमस्ते से किया, जिसमें भारतीय संस्कृति की छाप दिखी.
तो आइए जानते हैं कि भारतीय संस्कृति में नमस्ते का क्या महत्व है.
भारतीय संस्कृति में नमस्कार या नमस्ते लोगों को एक अभिवादन करने का तरीका है.
नमस्कार शब्द का अर्थ होता है किसी को प्रणाम करना या आदर से झुकना. साथ नमस्कार का अर्थ किसी को आदर देना भी होता है.
हाथ जोड़कर नमस्कार करने का वैज्ञानिक महत्व भी है जिसके अनुसार शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
नमस्कार या किसी को प्रणाम करना वास्तव में आध्यात्मिक अभ्यास है. शास्त्रों के मुताबिक, नमस्ते करने से ईश्वर सभी इच्छाएं पूरी करते हैं और जीवन में आपको जो चाहिए वो प्राप्त होता है.