धन की देवी मां लक्ष्मी जिस घर में प्रवेश करती हैं, वहां कभी रुपये-पैसे की कमी नहीं होती है. उस घर के लोग हमेशा मालामाल रहते हैं.
क्या आप जानते हैं कि माता लक्ष्मी घर में पधारने से पहले 5 संकेत देती हैं. इन शुभ संकेतों को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
हिंदू धर्म में शंख को पवित्र माना गया है. सुबह उठते ही कानों में शंख की आवाज सुनाई देने का अर्थ की मां लक्ष्मी आपके घर दस्तक देने वाली हैं.
झाड़ू में लक्ष्मीजी का वास होता है. सुबह घर से निकलते वक्त अगर कोई झाड़ू लगाता हुआ दिख जाए तो ये भी मां लक्ष्मी के आने का संकेत है.
अगर परिवार के लोग मांसाहार और नशे से दूर रहने लगें और उन्हें भूख भी कम लगे तो यह भी माता लक्ष्मी के पधारने का संकेत है.
उल्लू लक्ष्मी जी का वाहन है. उल्लू का दिखना शुभ संकेत होता है. इसका मतलब होता है कि मां लक्ष्मी अपने आगमन की सूचना दे रही हैं.
मां लक्ष्मी की पूजा श्वेत या गुलाबी वस्त्र पहनकर करनी चाहिए. लक्ष्मी के दाहिनी ओर विष्णुजी और बाईं ओर गणेशजी को स्थापित करें.
इनकी पूजा का उत्तम समय गोधूली वेला या मध्य रात्रि होता है. माता लक्ष्मी को गुलाबी पुष्प विशेषकर कमल चढ़ाना सर्वोत्तम होगा.