इस साल कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार देशभर में 7 सितंबर यानी आज मनाया जा रहा है.
कृष्ण जन्माष्टमी पर 12 साल बाद आज शुभ संयोग बनने जा रहा है जो कि कुछ राशियों के लिए बेहद खास माना जा रहा है.
दरअसल, जन्माष्टमी पर आज चंद्रमा वृषभ उपरांत मिथुन राशि में संचार करने वाले हैं. साथ ही आज मृगशिरा नक्षत्र का संयोग बनने जा रहा है.
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इन शुभ संयोगों के कारण कृष्ण जन्माष्टमी पर आज से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू होने जा रहे हैं.
मिथुन राशि वालों के सभी रुके हुए कार्य पूरे होंगे. धार्मिक कार्यों में मन लगेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी.
धन कमाने के लिए यह समय सबसे शुभ रहेगा. परिवार का साथ प्राप्त होगा. बिजनेस में लाभ हो सकता है.
जन्माष्टमी कन्या राशि वालों के लिए बेहद लाभकारी साबित होने वाली है. करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. सभी इच्छाएं पूरी होंगी.
धन कमाने की संभावना बन रही है. सभी अटके हुए कार्य पूरे होंगे. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. जीवन में सुख शांति के योग बन रहे हैं. धन लाभ होगा.
जन्माष्टमी से मकर राशि वालों की प्रोफेशनल लाइफ शानदार रहेगी. कार्यक्षेत्र में सुख समृद्धि प्राप्त होगी. जो लोग नए बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं उनको लाभ होगा.
जन्माष्टमी कुंभ राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाली है. परिवार के बड़ों का साथ प्राप्त होगा. पुरानी सेहत की समस्याएं दूर होंगी. छात्रों के लिए ये समय उत्तम रहने वाला है.