जन्माष्टमी पर करें तुलसी से जुड़े ये खास उपाय, जीवन में बढ़ेगी धन दौलत

जन्माष्टमी पर करें तुलसी से जुड़े ये खास उपाय, जीवन में बढ़ेगी धन दौलत

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. इस बार कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार 6 और 7 सितंबर दोनों दिन मनाया जाएगा. 

मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद महीने के कृष्ण की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. 

भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में यह त्योहार हर साल पूरे देश में मनाया जाता है. 

माना जाता है कि श्रीकृष्ण को तुलसी बेहद प्रिय है. इसलिए, जन्माष्टमी के दिन तुलसी से जुड़े उपाय करना बेहद शुभ माना जाता है.  

आइए जानते हैं कि कृष्ण जन्माष्टमी के दिन तुलसी के जुड़े कौन से उपाय करने चाहिए. 

जन्माष्टमी पर तुलसी माता के सामने भगवान कृष्ण के चार नाम जैसे गोपाला, गोविंदा, देवकीनंदन और दामोदर पुकारे और साथ ही ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करें, ऐसा करने से सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी.

जन्माष्टमी के दिन भोग में मक्खन के साथ तुलसी दल डालें और वह भगवान कृष्ण को अर्पित करें. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति ठीक हो जाएगी. 

नौकरी में परेशानी चल रही है इस दिन तुलसी के पौधे पर लाल चुनरी चढ़ाएं. 

जन्माष्टमी के दिन तुलसी के पौधे के आगे घी का दीपक जलाएं और पौधे की 11 बार परिक्रमा करें, जीवन में सुख समृद्धि आएगी. 

ऐसा भी माना जाता है कि जन्माष्टमी के दिन घर में तुलसी का पौधा लगाने से सभी विवाह बाधाएं समाप्त हो जाती है.