जन्माष्टमी की रात कर लें ये छोटा सा काम, हमेशा पैसों से भरी रहेगी जेब

अगर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो जन्माष्टमी की रात किए जाने वाले उपाय संकट दूर कर सकते हैं. 

मान्यता है कि जन्माष्टमी पर इन उपायों को करने से श्रीकृष्ण प्रसन्न हो जाते हैं और कृपा बरसाते हैं. 

अगर धन संकट से जूझ रहे हैं तो जन्माष्टमी की रात भगवान श्रीकृष्ण को माखन मिश्री का भोग लगाएं. 

दरअसल, भगवान श्रीकृष्ण को माखन मिश्री बहुत पसंद है. ऐसा करने से घर में धन वृद्धि होती है.

वहीं जन्माष्टमी की रात कृष्ण भगवान को पान का पत्ता भी जरूर अर्पित करना चाहिए. 

अगले दिन उस पान के पत्ते पर रोली से श्रीयंत्र लिखकर अलमारी या तिजोरी में रख दें. 

मान्यता है कि ऐसा करने से सिर पर चढ़े कर्जे से मुक्ति मिलेगी और आर्थिक हालत में सुधार आएगा.

बाल गोपाल को खुश करने के लिए जन्माष्टमी की रात दक्षिणावर्ती शंख से अभिषेक करना चाहिए. 

मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहेगी और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा.