जन्माष्टमी के दिन जरूर करें ये एक काम, श्रीकृष्ण बना देंगे धनवान

जन्माष्टमी के दिन जरूर करें ये एक काम, श्रीकृष्ण बना देंगे धनवान

हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. 

इस बार जन्माष्टमी 6 और 7 सितंबर दो दिन मनाई जाएगी. इस दिन लड्डू गोपाल यानी श्रीकृष्ण की उपासना की जाती है. 

मथुरा, वृंदावन ही नहीं बल्कि पूरे भारत में कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है. 

धार्मिक ग्रथों के अनुसार, श्रीकृष्ण भगवान विष्णु के ही अवतार माने जाते हैं. भगवान कृष्ण की पूजा की विशेष महत्व माना जाता है. 

आइए जानते हैं कि जन्माष्टमी के दिन कौन से खास उपाय करने चाहिए. 

जन्माष्टमी के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी घर में बरकत लाती हैं. 

जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल की पूजा करते समय उनकी पसंदीदा चीजें जैसे मोरपंख, गाय का दूध, खीर और मिठाई उन्हें अर्पित करें. ऐसा करने से घर की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. 

जन्माष्टमी के दिन पीले चंदन या केसर में गुलाब जल मिलाकर माथे पर टीका लगाएं, ऐसा करने से जीवन में सुख समृद्धि आती है. 

जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण को जटा वाला नारियल और 11 बादाम चढ़ाएं. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाएगी.