श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को बताए थे वास्तु के ये 5 नियम, कभी कम नहीं होगी धन-दौलत

श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को बताए थे वास्तु के ये 5 नियम, कभी कम नहीं होगी धन-दौलत

वास्तु शास्त्र में घर में हर छोटी-बड़ी चीज को रखने के नियम बताए गए हैं. क्या आप जानते हैं कि श्रीकृष्ण स्वयं वास्तु का विशिष्ट ज्ञान रखते थे.

युधिष्ठिर के राजतिलक के समय श्रीकृष्ण ने उन्हें राज्य और घर की सुख-समृद्धि के लिए वास्तु शास्त्र के कुछ नियम बताए थे.

यदि श्रीकृष्ण के बताए वास्तु के उन नियमों को लोग अपने जीवन में अपना लें तो निश्चित ही इसके शुभ परिणाम उन्हें मिल सकते हैं.

वास्तु के अनुसार, घर में 5 चीजों का होना बेहद शुभ माना जाता है. इनके होने से घर और राज्य में सुख-संपन्नता बनी रहती है.

भगवान श्रीकृष्ण का कहना है कि जहां पंचतत्व हैं- धूप, दीप, पुष्प गंध और नैवैद्य होते हैं, वास्तु दोष वहां से कोसों दूर रहता है.

1. भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर से कहा था कि आपके घर और राज्य में पीने के पानी की उचित व्यवस्था सदैव रहनी चाहिए.

वास्तु के नियम

पानी की ये व्यवस्था उत्तर-पूर्व दिशा में होनी चाहिए. यह ईशान यानी ईश्वर की दिशा कहलाती है. और प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा पुण्य मिलता है.

2. कृष्ण ने कहा था कि हजारों सापों के लिपटने के बाद भी चंदन पवित्र रहता है. इसकी सुगंध कम नहीं होती. इसलिए इसे घर में रखें.

3. घर में गाय का शुद्ध घी हमेशा होना चाहिए. इसका प्रयोग आप भोजन या दीपक जलाने में कर सकते हैं. इसे कभी खत्म न होने दें.

4. श्रीकृष्ण ने कहा था कि शहद आपकी आत्मा और वातावरण दोनों को शुद्ध करता है. इसलिए पूजा में भी इसका प्रयोग होता है.

5. कृष्ण कहते हैं कि मां सरस्वति के पूजन से बुद्धि को बल मिलता है. इसलिए मां सरस्वती की तस्वीर या पारद की मूर्ति घर में जरूर रखें.