25 aug 2024
aajtak.in
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस बार 26 अगस्त को मनाया जाएगा. अगर व्यक्ति कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा करें को उसे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.
हर साल, कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. कहते हैं कि भगवान कृष्ण को तुलसी बहुत ही प्रिय होती है.
तो चलिए जानते हैं कि कृष्ण जन्माष्टमी के दिन तुलसी से जुड़ी कौन से खास उपाय करने चाहिए. जिनसे श्रीकृष्ण की कृपा बनी रहती है.
जन्माष्टमी के दिन पूजन के समय लड्डू गोपाल को माखन का भोग लगाएं और फिर उसमें तुलसी के पत्ते जरूर डालें. माना जाता है कि जन्माष्टमी के दिन ऐसा करने से आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है.
नौकरी और बिजनेस में तरक्की पाना चाहते हैं तो जन्माष्टमी के दिन तुलसी माता को लाल रंग की चुनकी चढ़ाएं. ऐसा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
तीसरे उपाय में जन्माष्टमी के दिन तुलसी के सामने घी का दीपक जलाएं और तुलसी माता की 11 बार परिक्रमा करें. ऐसा करने से जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली आती है.
इसके अलावा, जन्माष्टमी के दिन घर में तुलसी का पौधा लगाने से वैवाहिक जीवन में आ रही दिक्कतें दूर हो जाती हैं.
जन्माष्टमी की शाम मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए श्रीकृष्ण के साथ मां लक्ष्मी की भी आरती करें और उनके मंत्रों का जाप करें.
जन्माष्टमी पर तुलसी के समक्ष भगवान श्रीकृष्ण के चार नाम गोपाल, गोविंद, देवकीनंदन और दामोदर का उच्चारण करें.