कृष्ण जन्माष्टमी कल, भूलकर न करें गलतियां, बाल गोपाल हो जाएंगे नाराज

25 aug 2024

By: aajtak.in

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हिंदू धर्म में बहुत ही खास मानी जाती है. इसी शुभ दिन पर भगवान कृष्ण का अवतरण हुआ था.

पूरे देश में जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त यानी कल मनाया जा रहा है. विशेष तौर पर यह पर्व वृंदावन और मथुरा में मनाया जाता है.

हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. तो आइए जानते हैं कि जन्माष्टमी के दिन कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए.

जन्माष्टमी के दिन भूल से भी तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए क्योंकि श्रीकृष्ण विष्णु जी का पूर्ण अवतार है और भगवान विष्णु को तुलसी बहुत ही प्रिय है.

इसके अलावा, जन्माष्टमी के दिन चावल से परहेज करना चाहिए. एकादशी की तरह जन्माष्टमी पर भी चावल या जौ से बनी चीज नहीं खानी चाहिए.

जन्माष्टमी के दिन लहसुन, प्याज या तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.

शास्त्रों की मानें तो, इस दिन भगवान कृष्ण की पीठ के दर्शन नहीं करने चाहिए श्रीकृष्ण की पीठ देखने से इंसान का पुण्य कम हो जाता है.

जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण को काले कपड़े की सामग्री अर्पित न करें और न ही काले रंग के कपड़े पहनकर उनकी पूजा करें.