जसप्रीत बुमराह ने बेटे का नाम रखा 'अंगद'...पंडित जी ने बताया कैसा होता है इस नाम वालों का स्वभाव

4 September 2023

By: Aajtak.in

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह पिता बन गए हैं.

पिता बने क्रिकेटर

जसप्रीत के घर बेटे का जन्म हुआ है और उन्होंने उसका नाम अंगद रखा है.

बच्चे का नाम बताया

Credi: Instagram

पंडित डॉ. अभिषेक कृष्ण शास्त्री (गोल्ड मेडलिस्ट) ने अंगद नाम का अर्थ और उनका स्वभाव कैसा होता है, इस बारे में बताया.

Credi: Instagram

पंडित डॉ. अभिषेक कृष्ण शास्त्री बताते हैं, 'वाल्मीकि रामायण के मुताबिक, हमारे यहां अंगद नाम को प्रसिद्धि मूलत: बाली के पुत्र से ही मिली है लेकिन अंगद नाम का एक और अर्थ भी होता है.'

Credi: Instagram

'अंगद का एक अर्थ बाजू बंद भी होता है. जो अंग को आभा दे. जो अंग की शोभा बढ़ाए. इसे हाथ में बाजू पर पहना जाता है.'

Credi: Instagram

'लक्ष्मण जी के एक पुत्र का नाम भी अंगद था. वहीं दुर्योधन की सेना में भी एक योध्दा भी था जिसका नाम भी अंगद था.'

Credi: Instagram

पंडित डॉ. अभिषेक कृष्ण शास्त्री कहते हैं, 'अंगद नाम वालों का स्वभाव सेवाभावी होता है. उनके मन में सेवा का भाव काफी अधिक होता है. और दूसरी बात वह दृढ़ निश्चयी होते हैं.'

Credi: Instagram

अंगद नाम वालों का स्वभाव

'अंगद नाम वालों की चेतना काफी दृढ़ होती है यानी जो बात मन में ठान ली तो ठान ली. वे काफी साहसी भी होते हैं. इस नाम वाले अपने कुल की काफी शोभा बढ़ाते हैं.' 

Credi: Instagram

'अंगद नाम के जातक अपने जीवन में काफी उन्नति करते हैं. हालांकि नाम का पूरा फलित जीवन में नहीं दिखता क्योंकि उसके लिए बच्चा किस नक्षत्र में पैदा हुआ, किस समय पैदा हुआ, यह भी पता लगाना जरूरी होता है.'

Credi: Instagram