22 जनवरी, 2023 By: Megha Rustagi

कब है जया एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. 

जया एकादशी को भीष्म एकादशी और भूमि एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन दान करना महत्वपूर्ण माना जाता है. 

आइए जानते हैं कि जया एकादशी की तिथि और शुभ मुहूर्त क्या है.

शुभ मुहूर्त

माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 31 जनवरी 2023 को रात 11:53 से लेकर 01 फरवरी को दोपहर 02:01 मिनट तक रहेगी.

उदयातिथि के अनुसार, जया एकादशी 01 फरवरी को ही मनाई जाएगी. इसका पारण 02 फरवरी को सुबह 07:09 बजे से सुबह 09:19 मिनट तक रहेगा.

पूजन विधि

एकादशी के दिन प्रातः काल स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लें. इस दिन भगवान विष्णु के श्री कृष्ण अवतार की पूजा करनी चाहिए.

इस दिन पूजा में धूप, दीप, फल और पंचामृत शामिल करना चाहिए और द्वादशी के दिन एकादशी का पारण करना चाहिए.

एकादशी के दिन विष्णु सहस्त्रनाम स्त्रोत का पाठ करना चाहिए. इस दिन जरूरतमंदों की मदद भी करनी चाहिए.

जया एकादशी के दिन तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए और नशे वाली चीजों से दूर रहना चाहिए.