साल में लगभग 24 एकादशियां आती हैं और हर महीने में 2 एकादशी आती हैं.
फरवरी माह की आखिरी एकादशी यानी जया एकादशी का व्रत 20 फरवरी को रखा जाएगा. जया एकादशी बेहद खास मानी जाती है.
मान्यता है कि जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की आराधना की जाती है. ऐसे कहते हैं कि इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति को भूत प्रेत, पिशाच का डर नहीं रहता है.
जया एकादशी के दिन माता तुलसी की उपासना करना बहुत ही शुभ माना जाता है. माता तुलसी को माता लक्ष्मी का ही रूप माना जाता है.
वहीं, तुलसी को भगवान विष्णु का अतिप्रिय माना जाता है. तो चलिए जानते हैं कि जया एकादशी के दिन तुलसी से जुड़ा कौन सा शुभ काम करना चाहिए.
जया एकादशी के दिन तुलसी माता की उपासना जरूर करनी चाहिए क्योंकि माता तुलसी भगवान विष्णु को प्रिय है.
एकादशी के दिन भोग में भी तुलसी दल का इस्तेमाल करना चाहिए. इस एक उपाय से व्यक्ति की सभी आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जाती हैं.
इस दिन 11 बार तुलसी की परिक्रमा जरूर करनी चाहिए. साथ ही घर में सुख शांति के लिए घी का दीपक जरूर जलाएं.
इसके अलावा एकादशी के दिन तुलसी माता को लाल चुनरी अवश्य चढ़ानी चाहिए. ऐसी करने से दांपत्य जीवन की सभी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं.