आ गई जया एकादशी, शाम के समय ये एक काम करने से दूर होगी पैसों की तंगी

6 Feb 2025

Aatak.in

माघ शुक्ल की एकादशी तिथि को जया एकादशी का व्रत रखा जाता है. कहते हैं कि इस दिन पूजा-उपासना से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस बार जया एकादशी 8 फरवरी को है.

ज्योतिषविदों का कहना है कि जया एकादशी के दिन कुछ दिव्य उपाय करने से इंसान की तकदीर चमक सकती है. आइए ऐसे ही कुछ उपाय जानते हैं.

Getty Images

1. यदि आप कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं तो जया एकादशी के दिन एक तांबे के लोटे में चीनी मिलाकर पीपल को जल चढ़ाएं.

Getty Images

ऐसी मान्यता है कि पीपल के वृक्ष में भगवान विष्णु का वास होता है. यह दिव्य उपाय करने से श्री हरि की कृपा से इंसान कर्जमुक्त हो जाता है.

Getty Images

2. घर में सुख-शांति के लिए जया एकादशी पर तुलसी की 11 बार परिक्रमा करें और फिर भगवान विष्णु का स्मरण करें.

3. यदि घर में पैसों की तंगी है तो संध्याकाल में तुलसी के सामने नौ बत्तियों वाला घी का दीपक जलाएं. और लक्ष्मी जी के मंत्रों का जाप करें.

Getty Images

4. जया एकादशी के दिन घर में तुलसी का पौधा लाना बहुत शुभ माना जाता है. इस पौधे को उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. 

Getty Images

5. इस दिन विष्णु जी का पंचामृत से अभिषेक कराएं. फिर भगवान को तुलसी दल या तुलसी के पत्ते का भोग लगाएं. कार्यक्षेत्र से जुड़ीं बाधाएं समाप्त हो जाएंगी.