ये हैं देश की 5 फेमस महिला कथावाचक, हजारों लोग आते हैं कथा सुनने

8 Dec 2023

Credit: Instagram

देश में काफी कथावाचक हैं जो अलग-अलग ग्रंथों की सीख लोगों को देते हैं. कुछ भगवान कृष्ण, कुछ शिव तो कुछ राम से संबंधित कथाएं करते हैं.

कई कथावाचक हैं

Credit: IInstagram

इन कथावाचकों की कथाओं में हजारों-लाखों लोग जाते हैं. भारत में महिला और पुरुष दोनों तरह के कथावाचक हैं.

हजारों लोग होते हैं शामिल

Credit: IInstagram

तो आइए आज हम आपको कुछ महिला कथावाचकों के बारे में बताते हैं जो काफी फेमस हैं.

Credit: IInstagram

28 साल की जया किशोरी कलकत्ता की रहने वाली हैं और उनका नाम काफी फेमस है. वह देश की सबसे फेमस महिला कथावाचकों में से एक हैं.

1. जया किशोरी

Credit: IInstagram

जया किशोरी मद्भगवद कथा और नानी बाई रो मायरो कथा करती हैं. वह मोटिवेशनल स्पीकर हैं और सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं.

Credit: IInstagram

26 साल की देवी चित्रलेखा प्रसिद्ध कथावाचक हैं. वह मुख्यत: हरियाणा की रहने वाली हैं और उनका नाम 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड' में भी दर्ज है.   

2. देवी चित्रलेखा

Credit: IInstagram

देवी चित्रलेखा जब 4 साल की थीं, तब उन्होंने एक बंगाली बाबा से दीक्षा ली थी और महज 7 साल की उम्र से उनका झुकाव आध्यात्म की ओर था.

Credit: IInstagram

अलीगढ़ निवासी नेहा सारस्वत, कथावाचक निधि सारस्वत की छोटी बहन हैं. बड़ी बहन को देखकर उनका भी मन कृष्ण भक्ति की ओर गया और वह भी 7 साल की उम्र से ही गीता पाठ करने लगी थीं.

3. देवी नेहा सारस्वत

Credit: IInstagram

देवी नेहा की कथा 7 दिन तक चलती है और उनके साथ उनकी पूरी टीम जाती है. उन्होंने 12वीं बायोलॉजी से 89 प्रतिशत से पास की थी.

Credit: IInstagram

मध्यप्रदेश के रीवा की रहने वाली 17 साल की पलक किशोरी अपनी कथाओं के कारण काफी फेमस है.

4. पलक किशोरी

Credit: IInstagram

ताऊ मनीष मिश्रा की धार्मिक प्रवत्ति के होने के कारण घर में आए दिन धार्मिक अनुष्ठान होते रहते थे, जिससे पलक का झुकाव भी पूजा-पाठ की ओर झुकाव हो गया था.

Credit: IInstagram

26 साल की देवी कृष्णा प्रिया मथुरा की रहने वाली हैं. शुरू से ही उनका मन कृष्ण भक्ति में था जो समय के साथ बढ़ता गया. आज उनकी कथाएं दूर-दूर तक होती हैं.

5.  देवी कृष्णा प्रिया

Credit: IInstagram

देवी कृष्णा प्रिया 4 साल की उम्र से ही धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेती आई थीं. वह भगवत कथा, महाभारत, रामायण, कृष्ण लीला के बारे में बताती हैं.

Credit: IInstagram