जया किशोरी, देवी चित्रलेखा, धीरेन्द्र शास्त्री...बी प्राक ने कराई कथा, तो पहुंचे इतने सारे कथावाचक

15 Oct 2024

Credit: Instagram

कई ऐसे सेलेब्स हैं जो मथुरा-वृंदावन जाकर कृष्ण-राधा के दर्शन करते हैं और उनकी भक्ति में डूबे रहते हैं.

Credit: Instagram

पंजाबी सिंगर बी प्राक भी उनमें से एक हैं. वह अक्सर मथुरा-वृंदावन जाते रहते हैं. वह कई बार प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए भी पहुंच चुके हैं.

Credit: Instagram

हाल ही में बी प्राक ने चंडीगढ़ में 7 से 13 अक्टूबर तक श्रीमद् भागवत कथा एवं वृंदावन प्रकट उत्सव का आयोजन कराया. इसमें कथावाचक इंद्रेश महाराज ने कथा सुनाई.

Credit: Instagram

इस कथा में कई कथावाचक और भजन गायक पहुंचे. तो आइए उन सभी के बारे में भी जान लीजिए.

Credit: Instagram

बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री भी कथा में पहुंचे थे. उन्होंने कथा सुनने आए लोगों को काफी सारी बातें बताईं.

Credit: Instagram

धीरेन्द्र शास्त्री

फेमस कथावाचक जया किशोरी भी चंडीगढ़ पहुंची थीं. उन्होंने कथा सुनने आए लोगों से बात भी की.

Credit: Instagram

जया किशोरी

कथावाचक देवी चित्रलेखा अपने पति माधव तिवारी के साथ कथा में पहुची थीं.

Credit: Instagram

देवी चित्रलेखा

वृंदावन के पास एक गांव में जन्मे कृष्ण चंद्र ठाकुरजी ने कथावाचन 1975 में शुरू किया था. वह काफी अद्भुत तरीके से कथा सुनाते हैं. वह भी चंडीगढ़ पहुंचे थे.

Credit: Instagram

कथावाचक कृष्ण चंद्र ठाकुर

वृंदावन के राधावल्लभ मंदिर के तिलकायत अधिकारी श्री हित मोहित मराल गोस्वामी भी कथा में पहुंचे थे. 

Credit: Instagram

श्री हित मोहित मराल गोस्वामी

गुजराती लोक गायक कीर्तिदान गढ़वी भी कथा में पहुंचे थे. उनके लिए एक भजन संध्या भी रखी गई जिसमें उन्होंने एक से बढ़कर एक भजन सुनाए.

Credit: Instagram

कीर्ति वर्धन गढ़वी