जया किशोरी कथा करने के 9-10 लाख रुपये क्यों लेती हैं? आखिर खुद ही बता दिया

7 Jan 2025

Credit: Instagram

कथावाचक जया किशोरी के सेशन और कथा अधिकतर लोग सुनते हैं और मोटिवेट भी होते हैं.

Credit: Instagram

1995 में जन्मी जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है और अभी वह कलकत्ता में रहती हैं.

Credit: Instagram

जया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह कथा की फीस क्यों लेती हैं.

Credit: Instagram

जया से इंटरव्यू में पूछा गया, 'जो कथा करते हैं, पैसे तो सभी लेते हैं न. मैं देख रही थी, कई जगह कि आप 9-10 लाख रुपए लेती हैं. तो वो तो सब लेते हैं. कौन फ्री में कथा कर रहा है आज के समय में?'

Credit: Instagram

इस पर जया ने कहा, 'सब अच्छा काम कर रहे हैं. बहुत अच्छा सिखा रहे हैं. मोरारी बापू की बहुत सुंदर लाइन है जो उन्होंने कथा में कही थी और मैं हमेशा उसे यूज करती हूं कि कोई व्यक्ति 1 घंटे के करोड़ों रुपये ले जा रहा है और मैं किसी फील्ड का नाम नहीं लूंगी, सभी समझदार हैं.'

Credit: Instagram

'जहां वो आपको गलत बातें सिखा रहे हैं, जहां आपको गलत बातें दिखा रहे हैं, यहां हम नौ दिन थक जाते हैं, मर जाते हैं और आपको हमको कुछ देने में प्रॉब्लम होती है?' 

Credit: Instagram

'जबकि हम आपके जीवन में आपके बच्चों में संस्कार लेकर आ रहे हैं. आपके जीवन में भला कर रहे हैं. आपके जीवन को आसान बना रहे हैं. आपको सकारात्मकता से जोड़ रहे हैं'

Credit: Instagram

'और एंड ऑफ द डे, आपको भगवान से से जोड़ रहे हैं. आपको हमको कुछ देने में प्रॉब्लम हो रही है. आप वहां करोड़ों खर्चा कर रहे हो.'

Credit: Instagram

'आज बर्थडे पार्टीज में, चीजों में भी इतना खर्च कर रहे हो. पार्टी में एक केक तो मुंह पर लगाने के लिए मंगा रहे हो. आपके लिए सभी ठीक है. बस अब शायद सभी स्पिरिचुअल लोगों को साथ आना चाहिए.'

Credit: Instagram