पुराणों में चार युगों के बारे में बताया गया है. सतयुग, त्रेता युग, द्वापर युग और कलयुग.
अभी जो युग चल रहा है, उसे कलयुग कहा जाता है. पुराणों में कलयुग के बारे में कहा गया है कि इसमें पाप और अत्याचार काफी बढ़ जाएगा.
Credi: Instagram
अब लोगों के मन में सवाल भी आता होगा कि कलयुग कब शुरू हुआ था और कितने साल तक चलेगा?
Credi: Instagram
फेमस कथावाचक जया किशोरी ने यूट्यूब पर एक पोडकास्ट के दौरान इस बारे में बताया था.
Credi: Instagram
जया किशोरी ने कहा था, 'कलयुग 4 लाख 32 हजार साल का है और अभी 5 हजार से कुछ ही वर्ष हुए हैं.'
Credi: Instagram
जया किशोरी ने कहा था, 'कलयुग 4 लाख 32 हजार साल का है और अभी 5 हजार से कुछ साल ही अधिक हुए हैं.'
Credi: Instagram
जया किशोरी ने एक प्रंसग सुनाते हुए कहा, 'पांडवों के आखिरी राजा परिक्षित ने जब कलयुग से बात की थी तो उन्होंने कलयुग से बात की थी कि तुम तो मुझे अच्छे नहीं लग रहे हो.'
Credi: Instagram
राजा परिक्षित ने देखा था कि एक बैल जिसे धर्म का प्रतीक माना गया है, उसे बहुत मार रहे हैं. एक गाय है, उसे धरती का प्रतीक दिया गया था, उसे भी मार रहे हैं. यानी कि उस समय को बहुत हिंसक दिखाया गया था.
Credi: Instagram
जया किशोरी आगे बताती हैं, 'राजा परिक्षित ने कहा था कि वह समय तो आना ही नहीं चाहिए. अगर इतना हिंसक समय आ रहा है तो मैं तुमको आज ही मार दूं.'
Credi: Instagram
जया किशोरी ने आगे बताया, 'कलयुग ने फिर राजा परिक्षित से कहा, मुझमें बहुत अवगुण हैं लेकिन ऐसे समय में भगवान को प्राप्त करना काफी आसान हो जाएगा.'
Credi: Instagram
सिर्फ नाम जपने से ही प्रभु को पाया जा सकेगा.
Credi: Instagram
एक पॉडकास्ट के दौरान संत अमोघ लीला दास ने भी बताया था कि कलयुग की शुरुआत 28 फरवरी 3120 ईसा पूर्व (BC) हुई थी.
Credi: Instagram
लगभग 3120+2023= 5,143 साल हो चुके हैं यानी अभी कलयुग के 4 लाख 26 हजार 857 साल बाकी हैं.
Credi: Instagram