Credit: Instagram

कथावाचक जया किशोरी को सफलता क्यों मिली...? खुद दिया जवाब

जया किशोरी का नाम देश की फेमस कथावचकों में गिना जाता है. वह फेमस मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं.

नाम है फेमस

कथावाचक जया किशोरी इंटरव्यू के लिए कई शोज और पोडकास्ट में भी जाती हैं.

जाना-पहचाना फेस

जया किशोरी ने इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई चीजें शेयर करती हैं.

एक इंटरव्यू में जया किशोरी से पूछा गया कि उन्हें सफलता कैसे मिली? तीन प्वाइंट में बताएं.

जया किशोरी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'पहला प्वाइंट ये है कि मैं सब जैसी हूं.'

दूसरा प्वाइंट बताते हुए कहा, 'मैंने बहुत मेहनत की है.'

दरअसल, जया किशोरी कथा और मोटिवेशन के लिए बुक्स-ग्रंथ पढ़ती हैं. नॉलेज बढ़ाने के लिए धर्मगुरुओं से भी मिलती हैं जिससे वह आज इस मुकाम तक पहुंची हैं.

तीसरे प्वाइंट में बताया, 'तीसरा, ये कि उसने भगवान का साथ नहीं छोड़ा.'

जया किशोरी बचपन से ही भगवान कृष्ण की भक्त हैं. उन्हें भगवान श्रीकृष्ण के प्रति श्रद्धा और प्रेम देखकर उन्हें 'किशोरी' की उपाधि उनके गुरू ने दी थी.